महिला ने सिपाही को जड़ा थप्पड़, पूर्व आईपीएस ने की कार्रवाई की मांग - Varanasi police demands concrete action against woman
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी के रोहनिया थाना परिसर में एक महिला द्वारा एक सिपाही को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्वीट कर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी पुलिस से महिला के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इस प्रकार की घटना को दबंगई विस्मयकारी और कष्टप्रद बताया है. पूरे मामले में रोहनिया थाना प्रभारी ने बताया कि 5 अप्रैल को हाईवे पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी के साथ चेकिंग कर रहे 2 सिपाहियों और 2 लोगों की मारपीट हुई थी. एक पक्ष का कहना था कि सिपाही अवैध वसूली कर रहे थे. वहीं सिपाहियों का कहना था कि वह वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी के साथ रूटीन चेकिंग कर रहे थे.