अमित शाह की रैली में पहुंची महिला ने किया जमकर हंगामा, देखें VIDEO - aligrah latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड पर स्थित संत फिडेलिस स्कूल के मैदान पर गुरुवार को भाजपा की जन विश्वास यात्रा के तहत रैली आयोजित की गई. जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. अमित शाह के संबोधन के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब एक महिला ने भीड़ के बीच खड़ी होकर नारेबाजी शुरू कर दी और न्याय की मांग करने लगी. महिला का यह हंगामा करीब 15 मिनट तक चला. महिला पुलिस कर्मियों ने महिला को समझा-बुझाकर शांत किया. महिला का आरोप है कि इस दौरान तमाम कार्यकर्ताओं ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की और उसके गले की चेन लूट ली. वहीं, अमित शाह की रैली का विरोध कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह लखीमपुर खीरी मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किये जाने की मांग कर रहे थे.