हाथरस: ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में किया बंद - ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में किया बंद
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के हाथरस के तहसील सदर क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर में ग्रामीणों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में आवारा पशुओं को बंद कर प्रदर्शन किया. सूचना पाकर मौके पर थाना चंदवा पुलिस और तहसीलदार सदर पहुंच गए. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पशुओं को प्राथमिक विद्यालय से निकालकर गौशाला पहुंचाया गया. वहीं ग्रामीणों द्वारा आवारा पशुओं को विद्यालय में बंद किए जाने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है. एसडीएम सदर रामजी मिश्र ने प्राथमिक विद्यालय में पशुओं को बंद करने वाले ग्रामीणों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.