मथुरा: राधा-रानी कुंड की बैरिकेडिंग से स्थानीय लोगों में आक्रोश - कोरोना वायरस
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार अहोई अष्टमी मेले को प्रशासन ने नहीं लगाने का फैसला लिया है. एडीएम राहुल यादव के निर्देश पर नगर पंचायत राधाकुंड ने राधारानी कुंड प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया है. इससे स्थानीय पंडा समाज समेत ग्रामीणों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है. वहीं आक्रोशित लोगों ने राधा-रानी कुंड पर एसडीएम मुर्दाबाद, मथुरा प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि एसडीएम राहुल यादव के तुगलकी फरमान पर नगर पंचायत कर्मचारियों ने राधारानी कुंड पर बैरिकेडिंग कर श्रद्धालु और भक्तों की आस्था पर चोट पहुंचाई है.