ईटीवी भारत के कैमरे से देखिए हजारों फीट की ऊंचाई से कैसा दिखता है बनारस... - varanasi view from thousands feet
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी अपने आप में अद्भुत है और अगर काशी को देखने के लिए आपको हजारों फीट की ऊंचाई पर जाने का मौका मिले तो निश्चित तौर पर काशी एक अलग ही रूप में नजर आती है और जब मौका देव दीपावली (Dev Deepawali) के पावन पर्व का हो तो फिर क्या कहने. जी हां आज ईटीवी भारत आपको देव दीपावली (Dev Deepawali) के अवसर पर कार्तिक पूर्णिमा की सुबह काशी को अद्भुत तरीके से देखने का मौका दे रहा है.