काशी के दुर्गा पूजा में दिखा बंगाल का नजारा, आप भी देखें....

By

Published : Oct 14, 2021, 5:29 PM IST

thumbnail
धर्म और अध्यात्म के नगरी वाराणसी में बांग्ला समाज द्वारा 200 से अधिक पांडालों में दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित गई थी. जहां 9 दिनों तक मां के अलग-अलग रूपों की पूजा-आराधना बांग्ला विधि से किया गया. इसी के तहत मां की महानवमी पर दोपहर की आरती में धुनुची नृत्य करती हुईं बांग्ला समाज की महिलाओं ने मां की आराधना की. जिसमें बहू- बेटी, पति-पत्नी सबने मां के सामने अपनी हाजिरी लगाई. कुछ देर के लिए लगा मानो काशी नहीं बल्कि बंगाल में आ गए हैं. शंख और ढाक की धुन पर सब जमकर झूमते नजर आए. आदिशक्ति के जयकारों के साथ हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा प्रांगण गूंज उठा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.