बागपत: प्रधान चुनाव में एक करोड़ रुपये खर्च करने का दावा, वीडियो वायरल - प्रत्याशी का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
बागपत: जिले में ग्राम पंचायत के चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव बटोरने के लिए प्रत्याशी अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति बेखौफ होकर बयान दे रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कोतवाली बडौत इलाके का है. जहां ग्राम प्रधान पद का उम्मीदवार चुनाव में एक करोड़ रुपये तक खर्च करने का दावा करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में ग्राम प्रधान उम्मीदवार कह रहा है कि 'गांव में ग्राम प्रधान के 13 उम्मीदवार हैं, छक्के छुड़ा दूंगा. अगर गोली के दम पर प्रधान बना जाता है तो 3 हजार रुपये का तमंचा आता है. कोई भी तमंचा लेकर सड़क पर हत्या कर देगा तो क्या वह प्रधान बन जाएगा.' वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी अभिषेक सिंह ने मामले की जांच कराकर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.