जब सुहाना मौसम देख बिल से बाहर निकल आया सांप का जोड़ा - एटा सांप वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
जरा सा मौसम का बदलाव क्या होता है, उसका फायदा उठाने के लिए जीव-जंतु भी नहीं चूकते हैं. जी हां.. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप का जोड़ा आपस में खेलता हुआ नजर आ रहा है. जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो यूपी के एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के सहोरी गांव का है, जहां झाड़ियों में एक सांप का जोड़ा खेल रहा है. दरअसल, 5 मई की शाम को बारिश की हल्की फुहार ने मौसम को सुहाना बना दिया था, जिसका आनंद लेने के लिए सांप का जोड़ा बाहर आ गया और खेलने लगा, तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया. वायरल वीडियो जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा कि सांप का जोड़ा लोगों के खड़े होने की परवाह किए बिना घंटों तक खेलता रहा. आप देख सकते हैं सांप का जोड़ा किस प्रकार खेल रहा है...