VIDEO: वाहनों में तोड़फोड़ के साथ जमकर चले लाठी-डंडे, वजह जान हो जाएंगे हैरान - वाहनों में तोड़फोड़
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मंगलवार को दबंगों ने सरेआम न केवल सड़क पर गाड़ियों में तोड़फोड़ की, बल्कि लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान 12 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मकान खाली कराने के लिए मकान मालिक ने गुंडों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया है. वहीं आरोप है कि सूचना देने के घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. तोड़फोड़, मारपीट और अराजकता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो थाना लिसाड़ी गेट की खुशहाल कॉलोनी का बताया जा रहा है.