विक्षिप्त युवक को रस्सी से बांध पीट-पीटकर की हत्या, वीडियो वायरल - महरखा गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के महरखा गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी. मामले में पुलिस गांव के ही तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है. थाना प्रभारी अलीनगर संतोष सिंह ने बताया कि मामले में तीन लोगों सोनू, अनिल और अमौती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.