UP Election 2022 : सहारनपुर बसपा प्रत्याशी अजब सिंह का दावा- बनेगी मायावती की सरकार - बसपा सुप्रीमो मायावती
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. राजनीतिक अखाड़े में सभी दलों के प्रत्याशी पूरी मजबूती के साथ उतर चुके हैं. वोटर्स को लुभाने के लिए खूब जोर आजमाइश की जा रही है. कोई विकास के मुद्दे गिना रहा है तो कोई शिक्षा चिकित्सा को बड़ा मुद्दा बता रहा है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं. सहारनपुर देहात सीट से बसपा प्रत्याशी अजब सिंह (BSP candidate Ajab Singh) ने ETV भारत से EXCLUSIVE बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने सहारनपुर की सातों सीटें जीतने का दावा किया. इसके साथ ही 2022 में बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) के सीएम बनने का भी दावा किया है.