UP Election 2022: लोकगीतों पर चढ़ने लगा सियासी रंग, नेता पहुंच रहे स्टूडियो - Folk Song Recording Studio Varanasi
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसीः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं संग क्षेत्रीय नेता भी अपने इलाके में पकड़ मजबूत बनाने की कवायद में जुट गए हैं. प्रचार-प्रसार में जुटे नेता इन दिनों वाराणसी के अलग-अलग रिकॉर्डिंग स्टूडियो में अपनी जीत के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में गाने की रिकॉर्डिंग करवा रहे हैं. नेताओं के लोकगीत के माध्यम से जहां एक ओर गायक चुनाव प्रचार के जरिए खुद को एक पहचान दे रहे हैं. वहीं, रिकॉर्डिंग स्टूडियो वालों को भी खासा लाभ मिल रहा है. हर दिन 20 से 30 गानों की रिकॉर्डिंग हो रही है और गायक रिकॉर्डिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी सुनिए सियासी लोकगीत...