भाजपा से नाराज मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासियों ने कही ये बड़ी बात
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्रकूट: चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा (237) (Manikpur assembly constituency) क्षेत्र में पांचवें चरण में मतदान होना है. यहां अबकी कुल 338131 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें 183119 पुरुष तो 155003 महिलाएं शामिल हैं. वर्तमान में इस सीट पर भाजपा का कब्जा है और यहां से आनंद शुक्ला विधायक (MLA Anand Shukla) हैं. सीट की जातिगत समीकरण की बात करें तो इस सीट पर ओबीसी बहुसंख्यक हैं तो वहीं, सामान्य वर्ग में ब्राह्मण के बाद इस सीट पर एससी और आदिवासी मतदाताओं की संख्या अधिक है, जो करीब 45 हजार के आसपास हैं. वहीं, अबकी मानिकपुर विधानसभा (237) क्षेत्र के पंचायत सरैया के आदिवासियों का कहना है कि उनका समाज केवल वोट बैंक बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में उन लोगों ने भाजपा को वोट किया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद यहां विकास के नाम पर कोई संतोषजनक कार्य नहीं हुए हैं और न ही उनकी सुविधा के लिए कोई काम किए गए. इधर, क्षेत्र के मजरे रमपुरिया के ग्रामीणों ने कहा कि 250 लोगों की आबादी में मात्र एक-दो लोगों को ही यहां आवास योजना का लाभ मिला है. यही कारण है कि अबकी यहां के लोग समाजवादी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रहे हैं.
Last Updated : Jan 27, 2022, 2:12 PM IST