सभासद की चप्पलों से पिटाई, वीडियो वायरल - बिजनौर में सभासद की पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक सभासद की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जिले की एक महिला कश्मीर में रहकर ब्यूटी पार्लर चला रही है. महिला ने अपने परिजनों के लिए राशन कार्ड और गैस कनेक्शन कागजात बनवाने के संबंध में सभासद से बात की थी. इसके बाद सभासद ने कश्मीर में रह रही महिला को अपने घर बुलवाया था. शनिवार को एक महिला कागज बनवाने के लिए सभासद के घर पहुंची. इसी दौरान महिला के साथ सभासद ने अश्लील हरकत की. इसका विरोध करते हुए महिला ने पालिका सभासद की चप्पलों से जमकर पिटाई कर डाली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं, एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
Last Updated : Apr 3, 2021, 3:39 PM IST