गोरखपुर: चौरी चौरा में दिखा इतना बड़ा अजगर...वीडियो में देखें लोग कैसे कर रहे खिलवाड़ - chauri chaura gorakhpur
🎬 Watch Now: Feature Video
जिले के चौरी चौरा स्थित रामपुर रकबा गांव में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. यह सांप लगभग 2 मीटर लंबा और पांच इंच मोटा बताया जा रहा है. अजगर देखते ही लोग वन विभाग के तरकुलहा चौकी में सूचना दी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा. ऐसे में गांव के लोगो में दहशत का माहौल है. हालांकि तरकुलहा वन विभाग के चौकी के लोगों का कहना है कि अजगर अब जंगल के सिवान में चला गया है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.