CAA: विरोध या विद्रोह, जानिए इस खास रिपोर्ट में - CAA
🎬 Watch Now: Feature Video
CAA यानी सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट क्या बना कि देश विरोध के उबाल में उबलने लगा. जहां विपक्ष इसे संविधान विरोधी बता रहा है तो वहीं कुछ लोग इसे अपना संवैधानिक हनन करार दे रहे हैं. कुछ राजनैतिक पार्टियां इस एक्ट के समर्थन में पहले से ही खड़ी हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने इसे देश और आवाम के लिए जरुरी बताते हुए कहा है कि अवैध तरीके से देश में घुसने वाले लोगों पर यह कानून असर डालेगा.
Last Updated : Dec 22, 2019, 12:09 AM IST