बरेली में नहीं शुरू हुई हवाई सेवा, लोगों में रोष - bareilly news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6086646-429-6086646-1581777552867.jpg)
बरेली में हवाई सेवा शुरू न होने पर व्यापारियों ने हेलीकॉप्टर की डमी लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और शासन को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. हवाई जहाज की डमी पर व्यापारियों ने जुमला एयरवेज लिखकर सिस्टम का मजाक उड़ाया और महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. सभी प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से नाराजगी जाहिर की. दरअसल, बरेली में लोकसभा चुनाव से पहले जल्दबाजी में हवाई अड्डे की बिल्डिंग का उद्घाटन कर दिया गया. उस दौरान कहा गया कि चुनाव से पहले ही बरेली से दिल्ली और लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी, लेकिन लम्बा समय बीतने के बावजूद बरेली में अभी तक हवाई सेवा शुरू नहीं हुई है.