प्रतापगढ़ के सांसद बोले, कांग्रेस-बसपा परिवारवाद वाली पार्टियां, ओमप्रकाश राजभर को इस बार हकीकत पड़ेगी मालूम - यूपी की न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस और बसपा परिवारवाद वाली पार्टियां हैं. ये अगर चुनाव जीत भी जाती हैं तो पूरी यूपी को अपना समझने लगती हैं. ओमप्रकाश राजभर को लेकर उन्होंने कहा कि उनका अस्तित्व ही क्या था. बीजेपी में शामिल होने के बाद वह अस्तित्व में आए थे. इस बार उनको हकीकत मालूम पड़ेगी. जनता सब जानती है. उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों की खुशहाली की चिंता सिर्फ बीजेपी ही करती है.