किसान न्याय रैली में पहुंचे लोग बोले, प्रियंका गांधी में हमें नई इंदिरा गांधी नजर आती हैं - Congress rally in Varanasi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13316888-thumbnail-3x2-varansi.jpg)
कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आई थीं. जहां उन्होंने विश्वनाथ व मां कुष्मांडा में दर्शन करने के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. वाराणसी के रोहनिया जगतपुर कॉलेज में आयोजित किसान न्याय रैली में प्रियंका गांधी ने किसानों के हित की बात रखी, साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा. रैली में शामिल किसान, बुनकर व अन्य पार्टी कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए. रैली में पहुंचे लोगों ने कहा कि प्रियंका गांधी में हमें नई इंदिरा गांधी नजर आती हैं. निश्चित तौर पर अब 2022 में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने वाली है. क्योंकि हमारी नेता हर वर्ग की आवाज है. यह आम जनता के हित की बात करती हैं.