टूटी सड़कें... सड़कों पर बहता पानी... यही है इस वार्ड की पहचान - सड़कों पर बहता पानी
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में आने वाले वार्ड नंबर 24 के लोग आज भी नगर पालिका क्षेत्र में आने के बावजूद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. सड़कों पर बहता गंदा पानी टूटी हुई नालियां और टूटी हुई सड़क इस वार्ड की पहचान बनी हुई है. सड़कों पर बहता गंदे पानी से गुजरने के लिए इस वार्ड के लोग मजबूर हैं. शिकायत करने के बावजूद भी इस वार्ड में न ही नाली का निर्माण कराया जा रहा है न ही टूटी सड़कों से वार्ड के लोगों को निजात दिलाया जा रहा है. सड़कों पर गंदा पानी लगने से संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है, लेकिन इन ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.