वीडियो वायरलः कबाड़ वाले रिक्शे पर जाना पड़ा अस्पताल, डॉक्टर ने भी नहीं देखा - फर्रुखाबाद में चिकित्सा में लापरवाही
🎬 Watch Now: Feature Video
फर्रुखाबादः जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बीमार व्यक्ति को उसका बेटा कबाड़ वाले रिक्शे पर ले जा रहा है. वीडियो में पीड़ित आरोप लगा रहा है कि बीमार होने पर एंबुलेंस को फोन किया तो कई बार फोन करने पर भी नंबर नहीं लगा. एंबुलेंस का नंबर लगातार बिजी बताता रहा. मजबूर होकर बेटा, खुद अपने पिता को ठेला गाड़ी पर लेकर कमालगंज सीएचसी पर पहुंचा. पीड़ित का आरोप है कि यहां भी डॉक्टर ने बिना देखे और बिना दवा दिए वापस भेज दिया. गौरतलब है कि पीड़ित व्यक्ति कमालगंज के गंगा गली का रहने वाला है. उसे चोट लगने के बाद सेप्टिक हो गया था. इसी का इलाज कराने सीएचसी पहुंचा था.