महाशिवरात्रि 2020: संगम में भोर से ही श्रृद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी - devotees taking the dip of faith in sangam
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6150986-843-6150986-1582269133815.jpg)
माघ मेले का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि का स्नान भोर से ही संगम घाट पर शुरू हो गया. साथ ही साथ स्नान के बाद शिवालयों में भी जलाअभिषेक करने का सिलसिला चल रहा है. प्रयागराज त्रिवेणी संगम सहित अन्य प्रमुख घाटों पर सुबह 11 बजे तक दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. स्नान के मद्देनजर घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. महाशिवरात्रि के होने वाले स्नान पर्व को लेकर के माघ मेला प्रशासन के द्वारा दो दिन पहले से ही तैयारी पूरी कर ली गई थी.