कमिश्नर दफ्तर के सामने बीच सड़क पर देर तक बैठा रहा सांप, जानिए फिर क्या हुआ - मेरठ की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ : शुक्रवार को मंडलायुक्त के दफ्तर के ठीक सामने एक सांप अचानक कहीं से सड़क पर आकर बैठ गया. बीच सड़क पर सांप धूंप सेंकता रहा. इस बीच वहां से गुजरने वाले वाहनों के पहियों की रफ्तार थम गई. आनन फानन सड़क पर सांप के होने की सूचना पर कमिश्नर दफ्तर के बाहर तैनात रहे पुलिसकर्मियों ने वहां से भीड़ को हटाने की कोशिश की. इस बीच कोई वाहन सांप को न कुचल दे, इसलिए मुस्तैद ट्रैफिक कर्मियों व पुलिसकर्मियों ने वहां से यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने व सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की. ईटीवी भारत की टीम ने डीएफओ को सांप के सड़क पर आने की सूचना दी. इस दौरान एक व्यक्ति ने हौसला दिखाते हुए सड़क पर लगे जाम को हटवाने के लिए मशक्कत कर एक लकड़ी के सहारे सांप को कमिश्नर दफ्तर की नजदीकी ग्रीन बेल्ट में सुरक्षित पहुंचा दिया. कुछ देर में वन विभाग की स्थानीय टीम भी मौके पर पहुंची. एक रिपोर्ट...