आजादी का अमृत महोत्सव: चौरी-चौरा शहीद स्मारक पर मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन - mushaira and kavi sammelan organized
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर: देशभर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. जगह-जगह पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी एवं साहित्य एजुकेशनल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष के अंतर्गत चौरी-चौरा शहीद स्थल सभागार में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दूर दूर से आए शायरों ने देश भक्ति और बलिदानी सपूतों के बारे में अपनी-अपनी कृतियों को प्रस्तुत किया जिसे सुनकर वहां उपस्थित लोग देश भक्ति से ओतप्रोत हो गए.