...जब वृद्ध महिला की मौत पर अफसोस जताने आए बंदर - प्रतापगढ़ बंदर वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां एक वृद्ध महिला की मौत के बाद उसके शव के पास आठ बंदरों की टोली पहुंच गई. ये सभी महिला के शव के आसपास बैठ गए. एक बंदर मृतक महिला के शव के पास चारपाई पर बैठ गया. घंटों ये बंदर बैठे रहे. लोगों ने उन्हें खाने को भी दिया और जाने की मिन्नतें भी कीं, लेकिन उसके बाद भी ये नहीं गए. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद भारी भीड़ मौके पर जुट गई. लोग इसे भगवान का चमत्कार मानने लगे. लोग इसे मृतका के पुण्यकार्यो का बखान करते हुए भगवान का आशीर्वाद मानते हैं तो कुछ ग्रामीणो का कहना है कि ये दैवीय चमत्कार है. यह कारनामा हुआ है लालगंज तहसील से कुछ दूरी पर स्थित गांव बेलहा में. यहां के रहने वाले शिवपति देवी (70) पत्नी विंदेश्वरी पटेल एक साधारण स्त्री थी किन्तु वो पूजा पाठ में विश्वास रखतीं थीं और गांव में 'भक्तिन' के नाम से मशहूर थी. उनकी मृत्यु के पश्चात इस तरह उनके अंतिम दर्शन में बंदरों का अचानक आ जाना जिले में चर्चा का विषय है और लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं.
Last Updated : Oct 3, 2020, 3:46 PM IST