राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने की अपील, घर पर ही मनाएं बैसाखी
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सिख सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से कोरोना महामारी से संपूर्ण भारतवर्ष प्रभावित है. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उपरोक्त महामारी से लड़ने हेतु दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में सिख समाज का प्रमुख कर्तव्य है कि वह सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतया पालन करे, जिसके लिए आवश्यक है कि उपरोक्त पवित्र दिवस पर गुरुद्वारा साहिब और अन्य पवित्र स्थलों पर समूह एकत्र न किया जाए, क्योंकि यदि एक भी व्यक्ति कोरोना महामारी से संक्रमित होगा तो उससे अनेक लोगों तक महामारी फैल सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसी स्थिति में हम घर पर ही पूजा-पाठ करें और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें.