दबंगों ने किशोर को अर्धनग्न कर जूतों-चप्पलों से पीटा - रौतापुर गांव में किशोर को अर्धनग्न कर घुमाया
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर के थाना चौबेपुर के रौतापुर गांव में दबंगों ने किशोर को न सिर्फ भरे बाजार के सामने उसके कपड़े उतरवाकर अर्धनग्न कर दिया बल्कि जूतों-चप्पलों से बुरी तरह पीटा. रौतापुर गांव में विमल वर्मा की किराने की दुकान है. विमल ने पैसे हड़पने का आरोप लगाकर गांव के ही किशोर को उसे अर्धनग्न किया, इसके बाद बाजार में घुमाया. इस दौरान बीच बाजार में किशोर को चप्पलों और जूते से जानवर की तरह बेरहमी से पीटा. दुकानदार के साथियों ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए किशोर को बुरी तरह पीटा. भीड़ में खड़े एक युवक ने वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन राय ने बताया कि घटना 27 दिसंबर की है. आरोपी विमल को हिरासत में लिया गया है.