AKTU के कुलपति से जानिए यूपी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई में क्या होने जा रहे हैं यह बदलाव
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊः डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग और दूसरे प्रोफेशनल कोर्स चलाने वाला सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. एकेटीयू के 763 कॉलेज इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज हैं. 2.26 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत पढ़ने और पढ़ाने की तरीकों में बदलाव किए जा रहे हैं. ETV Bharat से खास बातचीत के दौरान कुलपति प्रो. विनीत कंसल ने इन बदलावों पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय न केवल पढ़ने और पढ़ाने के तरीकों में सुधार कर रहा है बल्कि, छात्र को एक सशक्त नागरिक बनाने का प्रयास कर रहा है. देखिए ये विशेष रिपोर्ट...