UP Election 2022: ओवैसी को धोखा और चंद्रशेखर को गठबंधन में न शामिल करा पाने पर क्या बोले ओमप्रकाश राजभर... - Omprakash Rajbhar targets Yogi government
🎬 Watch Now: Feature Video
अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है. सपा से गठबंधन के बाद ओमप्रकाश राजभर 'भाजपा रोको अभियान' के अगुआ बने हुए हैं. गौरतलब है कि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी से गठबंधन किया था और बहुमत से सरकार बनने पर मंत्री भी बनाए गए, लेकिन मंत्री बनने के बाद राजभर ने अपनी मांगों को रखना शुरू किया और सुनवाई न होने पर बीजेपी सरकार में ही रहकर सरकार की आलोचना करनी शुरू कर दी. नतीजा यह हुआ कि 20 मई 2019 को गठबंधन विरोधी गतिविधियों के कारण इन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया. तब से ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. दरअसल, प्रदेश में 18 फीसदी के करीब राजभर आजादी है, जिसके दम पर ओमप्रकाश राजभर अपनी राजनीति करते हैं. ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के घमासान के बीच विभिन्न विषयों पर ओमप्रकाश राजभर से चर्चा की. पेश हैं प्रमुख अंश...