भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान की दो सदस्यीय टीम पहुंची सीतापुर, दरी फैक्ट्र्री की हुई जांच
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के सीतापुर के गांव जलालपुर की एक दरी फैक्ट्र्री में बीते 6 फरवरी को जहरीली गैस फैलने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान लखनऊ की दो सदस्यीय टीम जलालपुर में केमिकल फैक्ट्री और दरी फैक्ट्री पहुंची. इस टीम के डॉ. सी. केशव चंद्रन और डॉ. विपिन बिहारी ने केमिकल फैक्ट्री के टैंकर में भरे पानी का, टैंकर के नीचे की मिट्टी का और वहां नाले से जगह-जगह मिट्टी का नमूना लिया. इस दौरान टीम ने घटनास्थल के आस-पास के गावों के लोगों का ब्लड प्रेशर चेक किया और ब्लड सैंपल लिया. इस मौके पर टीम के साथ स्थानीय चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.