आंखों के सामने ही कार हो गई चोरी, पीछे दौड़ता रह गया मालिक, वीडियो वायरल - फिरोजाबाद में हौंडा सिटी गाड़ी चोरी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8287403-58-8287403-1596526659190.jpg)
फिरोजाबाद में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं. यहां शहर की उत्तर कोतवाली क्षेत्र में विभव नगर निवासी मंटू उर्फ मकरध्वज उपाध्याय की हौंडा सिटी गाड़ी UP 83 L 2401 को घर के बाहर से चोर दौड़ा ले गए. कार चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फुटेज में मालिक की आंखों के सामने चोर घर के बाहर खड़ी कार चोरी करके को ले जा रहे हैं. कार मालिक चोरों का पीछा भी कर रहे हैं, लेकिन चोर भाग निकले. मामला बीती सोमवार की रात का है. चोरों ने गाड़ी का सीसा तोड़ कर लॉक खोल दिया और कार में सवार हो गए. चोरों के गाड़ी मोड़ने पर मंटू को इसकी जानकारी हो गई. मंटू और उसके घरवाले दौड़कर मकान के बाहर आए. उन्होंने कार ले जा चोरों का पीछा भी किया, लेकिन चोर कार लेकर फरार हो गए.