ड्राइवर को पीटते होमगार्ड का वीडियो वायरल - उन्नाव वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
उन्नाव: लखनऊ-कानपुर हाईवे पर एआरटीओ कार्यालय से करीब 200 मीटर पहले होमगार्ड के द्वारा एक ट्रक ड्राइवर की पिटाई और उसके साथ गाली गलौज करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में होमगार्ड चंद्रवीर जिस ड्राइवर को पीट रहा है, उसकी गलती इतनी थी कि उसने पीछे से उस ट्रक में टक्कर मार दी, जिस ट्रक को यात्री कर अधिकारी ने चेकिंग के दौरान पकड़ा था. चालक पैर छूता रहा, लेकिन होमगार्ड पर इसका कोई असर नहीं हुआ. हालांकि पूरे मामले में यात्री कर अधिकारी होमगार्ड का बचाव करते नजर आए. कैमरे में रिकॉर्ड मारपीट को भी साहब झुठलाने में जुटे हैं.