वाराणसी: बीएचयू में चढ़ा होली का खुमार, छात्रों ने गाया फगुआ गीत
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के वाराणसी में अभी से ही होली का खुमार चढ़ने लगा है. बीएचयू के संगीत मंच कला संकाय में छात्रों ने पारंपरिक अंदाज में फगुआ गीत प्रस्तुत किया गया. इस दौरान हारमोनियम, झाल-मंजीरा और ढोलक की थाप ने फगुआ गीतों पर चार चांद लगा दिया.