लखनऊ: घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, फाइलेरिया के प्रति करेगी जागरूक
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी लखनऊ में लोगों के घरों में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम फाइलेरिया से संबंधित जानकारी देगी और दवा भी खिलाएगी. राजधानी में 17 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम फाइलेरिया से बचाव के लिए तमाम सुझाव और उपाय बताएगी. दरअसल, राष्ट्रीय स्तर पर फाइलेरिया से बचाव को लेकर एक कार्यक्रम चल रहा है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया से बचाव के लिए घर-घर अभियान चलाएगा. इसके लिए सीएमओ दफ्तर से लगभग 3,000 टीमों को गठित कर दिया गया है. इसके साथ ही 1500 सुपरवाइजर रखे गए हैं. जो 17 से 29 फरवरी तक लोगों के घरों तक पहुंचेंगे और उनको फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे. इसी के साथ वह फाइलेरिया से बचाव के उपाय भी बताएंगें.