सपा मुखिया पर पूर्व कैबिनेट मंत्री का पलटवार, कहा- पहले बनाए सरकार फिर बाह को जिला बनाने की करें बात - Former cabinet minister Raja Aridaman
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के बाह को जिला बनाने की घोषणा पर पलटवार किया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का यह एक महज चुनावी जुमला है. एक तहसील का कोई जिला नहीं होता है. मैं सपा मुखिया से पूछना चाहता हूं कि वो बाह के साथ और दो कौन सी तहसील जोड़ेंगे. क्या वहां की जनता नए जिले से जुड़ने को तैयार है? यह भी तो स्पष्ट करना होगा. तभी तो बाह जिला बनेगा या सिर्फ वो जुमलेबाजी ही करेंगे.