थाने के भीतर वकीलों के बीच जमकर हुई मारपीट, देखें VIDEO - viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज: कर्नलगंज थाने के भीतर वकीलों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की पैरवी को लेकर वकीलों के दो गुटों में कचहरी के पास विवाद हुआ था. जिसके बाद एक पक्ष कर्नलगंज थाने पहुंच गया और दूसरे पक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया. यह बात जब दूसरे पक्ष को पता चली तो बड़ी संख्या में वो भी थाने पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच थाने में ही मारपीट शुरू हो गई, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई. पुलिस ने काफी देर बाद हालातों पर काबू पाया. पुलिस ने वकील सुनील पांडे की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से वकील विजय द्विवेदी ने भी मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है.