जमीन के लालच में ससुर बना जान का दुश्मन, वीडियो वायरल - kannauj khabar
🎬 Watch Now: Feature Video
कन्नौज: महिलाओं की सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिले में लगातार महिला अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है. ऐसा ही एक मामला विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव सामने आया है. मामला विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक महिला को अपनी जमीन वापस मांगना मंहगा पड़ गया. जमीन मांगने से नाराज चचिया ससुर ने बहू की सरेराह पिटाई कर दी. आरोप है कि विरोध करने पर ससुर ने बहू संग अभद्रता भी की. महिला खुद को बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. महिला का आरोप है कि किसी तरह जब वह क्षेत्रीय थाने पर इसकी शिकायत लेकर पहुंची और पूरी आपबीती पुलिस को बताई तो दरोगा ने उल्टा महिला से ही अश्लीलता पर उतारू हो गए. पीड़ित महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका चचिया ससुर विशुनगढ़ थाना में चौकीदार पद पर तैनात है. इसलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कर रही. महिला ने बताया कि यह लोग उसकी पूरी जमीन जोत रहे थे, जब जमीन वापस मांगी तो मारपीट पर अमादा हो गए.
वहीं, मारपीट का वीडियो किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. एसपी प्रशांत वर्मा ने वायरल वीडियो की जांच करने के आदेश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी चचिया ससुर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.