मुजफ्फरनगर: फसल का उचित मूल्य और डिमांड न होने के कारण किसानों ने उजाड़ दी खड़ी फसल
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मिर्च के किसानों ने लॉकडाउन में हो रहे नुकसान के चलते खुद फसलों को नष्ट कर दिया. किसानों के अनुसार मंडी में इतने भी भाव नहीं मिल रहे हैं जो मिर्च को तोड़ने में आने वाली मजदूरी की और फसल की लागत की भी भरपाई की जा सकें. जिले के भोकरहेड़ी के किसानों ने करीब 20 बीघा में मिर्च की फसल लगाई हुई थी, जिसे उन्होंने नष्ट कर दिया.