सीतापुरः किसानों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव, कटान में गई जमीन का मांग रहे मुआवजा - सीतापुर खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतापुर जिले में कटान रोको संघर्ष मोर्चा ने कटान में गई जमीनों के मुआवजे की मांग को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने इन जमीनों पर बैंक द्वारा लिए गए ऋण को भी माफ करने की मांग दोहराई. गांजरी इलाके में वर्ष 2017 में करीब एक हजार किसानों की जमीन शारदा और घाघरा नदी की कटान में समा गई हैं. तभी से प्रभावित किसान इसके मुआवजे की मांग कर रहे हैं.