रोजगार मेले से युवाओं को आत्मनिर्भर करने का दावा कर रही सरकार, युवा बता रहे चुनावी लॉलीपॉप - Employment fair in employment office
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13998032-804-13998032-1640339461858.jpg)
मेरठ : सरकार समय-समय पर सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन कराती रहती है. मेरठ मंडल के अलग-अलग जिलों में भी 20 से 24 दिसंबर तक जॉब फेयर लगाए गए हैं. बेरोजगार युवाओं में इन मेलों को लेकर काफी सवाल हैं. कई तरह के आरोप भी युवा इन मेलों में आने वाली कंपनियों व संस्थाओं पर लगाते दिखाई देते हैं. अफसर आंकड़े बता रहे हैं कि उन्होंने इस साल कितनी बेरोजगारी दूर कराई. वहीं, बेरोजगार अपनी व्यथा सुना रहे हैं. देखिये खास खबर..