भाजपा सरकार में पिछड़ों की उपेक्षा से आहत होकर दिया इस्तीफा: दारा सिंह चौहान - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊः योगी सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज दिया है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने ETV BHARAT से खास बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े दलित वंचित शोषित की उपेक्षा की गई. वह लगातार इस बात को उठाता रहे और आरक्षण के मुद्दे पर भी मुखरता से बीजेपी के नेताओं से बात करता रहा था. दारा सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के दलित पिछड़े समाज के आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनी है. लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला, युवाओं को रोजगार नहीं मिला, किसान परेशान है. जो छोटे खेतिहर लोग हैं वह जानवरों से वह परेशान हैं. फसल बचाने के लिए उन्हें जाड़े में खेत में सोना पड़ रहा है. भाजपा सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इन सभी को जब न्याय नहीं मिल पाया तो आहत होकर उन्होंने नैतिक रूप से इस्तीफा दे दिया. समाजवादी पार्टी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अपने समाज के लोगों से राय मशविरा करने के बाद निर्णय लूंगा.