ETV Bharat / state

चंदौली में अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या, बाराबंकी में दलित महिला का गला रेता - UP CRIME NEWS

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले की जांच में जुटी.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 17 hours ago

चंदौली/बाराबंकी : चकिया कोतवाली क्षेत्र के गुलाल बंधी के जंगल में बकरी चराने गए अधेड़ की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सूचना के बाद पुलिस के अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.


पुलिस के मुताबिक, चकिया कोतवाली के शिकारगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पंडी गांव निवासी राजेश खरवार (45) शनिवार की सुबह गुलाल बंधी के जंगल में बकरी चराने के लिए गए थे. बकरी चराने के दौरान उनका किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया. विवाद में राकेश और आरोपियों के बीच काफी बहसबाजी होने लगी. इस दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से राजेश के गले पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर गिर गया. आस-पास मौजूद चरवाहों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को चकिया स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी के बाद से परिवार वालों में कोहराम मच गया.

इस संबंध में एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. घटना में शामिल लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

तीन दिनों में तीसरी वारदात : गौरतलब है कि जिले के अलग-अलग इलाकों में पिछले तीन दिनों में हत्या की यह तीसरी वारदात है. गुरुवार की सुबह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर में बच्ची (8) का शव मिला था. शुक्रवार की सुबह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कलिमहाल इलाके में महिला का शव मिला था. महिला के सिर पर रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया, वहीं अभियुक्त नगदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. शनिवार को चकिया कोतवाली क्षेत्र के जंगल में बकरी चराने गए अधेड़ की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का मामला सामने आया है.

बाराबंकी में दलित महिला की गला रेतकर हत्या : जिले में शनिवार को एक दलित महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली मीनाकुमारी (42) अपने पति की मौत के बाद अपने बच्चों के साथ रहती थी. शनिवार को दोपहर बाद वह खेत जाने के लिए निकली थी. काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो बच्चों ने उसकी खोज शुरू की. इसी दौरान पता चला कि आलू के खेत में महिला का शव पड़ा है. एडिशनल एसपी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मामले की छानबीन जारी है, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें : मंदिर के सेवादार की धारदार हथियार से हत्या, साथ रहने वाले साधुओं पर शक - MURDER IN SAHARANPUR

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में डीजे बजाने को लेकर विवाद; युवक की धारदार हथियार से हत्या, एक दर्जन हिरासत में - Sultanpur News - SULTANPUR NEWS

चंदौली/बाराबंकी : चकिया कोतवाली क्षेत्र के गुलाल बंधी के जंगल में बकरी चराने गए अधेड़ की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सूचना के बाद पुलिस के अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.


पुलिस के मुताबिक, चकिया कोतवाली के शिकारगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पंडी गांव निवासी राजेश खरवार (45) शनिवार की सुबह गुलाल बंधी के जंगल में बकरी चराने के लिए गए थे. बकरी चराने के दौरान उनका किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया. विवाद में राकेश और आरोपियों के बीच काफी बहसबाजी होने लगी. इस दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से राजेश के गले पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर गिर गया. आस-पास मौजूद चरवाहों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को चकिया स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी के बाद से परिवार वालों में कोहराम मच गया.

इस संबंध में एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. घटना में शामिल लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

तीन दिनों में तीसरी वारदात : गौरतलब है कि जिले के अलग-अलग इलाकों में पिछले तीन दिनों में हत्या की यह तीसरी वारदात है. गुरुवार की सुबह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर में बच्ची (8) का शव मिला था. शुक्रवार की सुबह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कलिमहाल इलाके में महिला का शव मिला था. महिला के सिर पर रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया, वहीं अभियुक्त नगदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. शनिवार को चकिया कोतवाली क्षेत्र के जंगल में बकरी चराने गए अधेड़ की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का मामला सामने आया है.

बाराबंकी में दलित महिला की गला रेतकर हत्या : जिले में शनिवार को एक दलित महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली मीनाकुमारी (42) अपने पति की मौत के बाद अपने बच्चों के साथ रहती थी. शनिवार को दोपहर बाद वह खेत जाने के लिए निकली थी. काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो बच्चों ने उसकी खोज शुरू की. इसी दौरान पता चला कि आलू के खेत में महिला का शव पड़ा है. एडिशनल एसपी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मामले की छानबीन जारी है, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें : मंदिर के सेवादार की धारदार हथियार से हत्या, साथ रहने वाले साधुओं पर शक - MURDER IN SAHARANPUR

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में डीजे बजाने को लेकर विवाद; युवक की धारदार हथियार से हत्या, एक दर्जन हिरासत में - Sultanpur News - SULTANPUR NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.