मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट से कांग्रेस ने भगवती प्रसाद चौधरी को बनाया प्रत्याशी - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर: मिर्जापुर: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) का बिगुल बज चुका है और नेता अपने नफा-नुकसान को देखते हुए दल बदल भी शुरू कर दिए हैं. इस बीच कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. मिर्जापुर के छानबे विधानसभा (सुरक्षित) सीट से पार्टी ने भगवती प्रसाद चौधरी को टिकट देकर अपना दांव लगाया है. भगवती प्रसाद चौधरी सियासत में जिले के एक बड़े नेता माने जाते हैं. भगवती प्रसाद चौधरी पुरुषोत्तम चौधरी के बेटे हैं, जिन्होंने 1977 में जब पूरे देश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था, उस समय छनाबे की जनता ने पुरुषोत्तम चौधरी को विधायक बना कर विधानसभा भेजा था. यही कारण था कि इंदिरा गांधी खुश होकर विधायक को बधाई देने उनके घर आई थी. इस बार फिर प्रियंका गांधी ने उनके बेटे पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी को टिकट देकर सबको चौका दिया है.