बिना कांग्रेस के गठबंधन की नहीं बनेगी किसी भी पार्टी की सरकार: अमरेंद्र पांडे - अमरेंद्र भूषण पांडे
🎬 Watch Now: Feature Video
संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले में छठे चरण के लिए 3 मार्च को मतदान होना है. जिसको लेकर विभिन्न पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. संतकबीरनगर जिले के 313 विधानसभा खलीलाबाद (Khalilabad Assembly) से कांग्रेस ने आखिरी वक्त में साबिया खातून का टिकट काटते हुए अमरेंद्र भूषण पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए अमरेंद्र पांडे ने कहा कि सूबे में बिना कांग्रेस से गठबंधन के किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी. वहीं, टिकट मिलने के बाद शुक्रवार को अमरेंद्र अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय मतदाताओं से मुलाकात के लिए पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.