बाराबंकी: पुलिस कप्तान ने प्रभात फेरी गाकर मातहतों में भरा जोश - पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने गाई प्रङात फेरी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8791515-179-8791515-1600046996239.jpg)
बाराबंकी के एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. रविवार को एसपी ने श्रमदान का महत्व समझाते हुए अपने मातहतों के साथ पुलिस लाइंस की साफ-सफाई की. उन्होंने प्रभात फेरी गाकर अपने मातहतों में एक नए जज्बे का संचार कर दिया. इस दौरान तकरीबन 250 पुलिसकर्मी जुटे. पुलिसकर्मियों को तीन टोलियों में बांट आवासीय ब्लॉक और परिसर को करीब दो घण्टे की मेहनत के बाद साफ किया गया. इस मौके पर पुलिस कप्तान ने मातहतों को भौतिक सफाई के साथ-साथ आंतरिक सफाई के बारे में बताया.