चुनावी चौपाल: किसी को भा रही योगी सरकार तो कोई चाह रहा बदलाव
🎬 Watch Now: Feature Video
विधानसभा चुनावों (Up assembly election 2022) को लेकर यूपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. अलग-अलग राजनीतिक दल अब अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं. ऐसे में कॉमनमैन भी अपने क्षेत्र, नगर, गांव, गली-मोहल्लों की समस्याओं को केंद्र कर अबकी मतदान करेगा. दरअसल, गुलाबी सर्दी में चुनावी चर्चा गर्माहट पैदा कर रही है. इसी कड़ी में मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र (Meerut Cantt Assembly Constituency) में स्थानीय लोगों से उनकी सियासी राय जानने को पहुंची ईटीवी भारत से लोगों ने खुलकर उनकी समस्याएं बताई. लोगों ने बताया कि यहां के वर्तमान विधायक अब बुजुर्ग हो गए हैं. ऐसे में बदलाव की जरूरत है. इधर, कुछ ने सूबे की योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की तो वहीं, कुछ ऐसे भी लोग मिले, जिन्होंने मौजूदा सरकार के काम करने के तरीके पर ही सवाल खड़े किए.