लॉकडाउन ने बनाया नीलगाय को गौरव का दोस्त - नीलगाय और बच्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के सहारनपुर जनपद के गांव भनेड़ा खेमचन्द में श्यामवीर राणा का पुत्र लॉकडाऊन के चलते पंजाब के कपूरथला सैनिक स्कूल से वापस घर आया है. गौरव राणा अक्सर खेत में अपने पिता के साथ चला जाता है. उन्होंने बताया कि इसी दौरान खेतों से गुजरने वाली खूंखार जंगली जानवर नीलगाय से उसके बेटे गौरव की दोस्ती हो गई है और जब भी वह खेत में जाता है तो वह नीलगाय उसके पास आकर खूब मस्ती करती है. उन्होंने बताया कि शुरू में तो गौरव डरता था परंतु अब वो दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं.