जब गेस्ट हाउस की छत पर चढ़ गया सांड, जानिए फिर क्या हुआ... - गेस्ट हाउस की छत पर चढ़ा सांड
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में गेस्ट हाउस की छत पर एक सांड चढ़ गया. देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों की मानें तो सांड दूसरे सांड से लड़ते-लड़ते छत पर चढ़ गया. लोगों ने हंसी-मजाक में खुद ही सांड को उतारने का घंटों प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद सांड को छत से उतारने के लिए क्रेन मंगानी पड़ी, जिसकी मदद से सांड को नीचे उतारा गया.