आगरा: होली के मद्देनजर जिला प्रशासन सतर्क, चेकिंग अभियान जारी - police on alert mode
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: होली त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार आगरा में 3,492 और सिर्फ शहर में 1,260 स्थानों पर होलिका दहन किया जाना है. किसी भी नई जगह होली जलाने की अनुमति नहीं दी गई है. मोहल्ला मीटिंग के दौरान लोगों से डीजे और साउंड धीमी आवाज में चलाने को कहा गया है. करीब 300 वाहनों से पुलिस लगातार गश्त करेगी और 68 चिन्हित स्थानों पर एक सब-इंस्पेक्टर और 4 सिपाही बैरिकेटिंग के साथ चेकिंग करेंगे. यह व्यवस्था होली की शाम तक जारी रहेगी. सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन के अनुसार भीड़ में आपराधिक तत्व कोई वारदात को अंजाम न दें, इसके लिए जीआरपी और आरपीएप संयुक्त रूप से अभियान चला रही है.