करीना से लेकर रश्मि तक सितारों ने दी फैंस को होली की शुभकामनाएं - सेलेब्स होली विशेज
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : आज सभी लोग रंगों से सरोबार नजर आ रहे हैं और हों भी क्यों न. आज होली का त्योहार जो है. होली पर सभी अपनों को शुभकामनाएं और बधाइयां देते हैं. ऐसे में करीना और करिश्मा से लेकर बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं रश्मि देसाई तक कई सेलेब्स ने भी अपने फैंस को होली पर ढेर सारी विशेज और संदेश दिए.